ओवैसी ने किया वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध.
दिल्ली:
लोकसभा में अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने जैसे ही वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया,विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बिल को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi On Waqf Amendment Bill) भी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं,ये बिल इसी बात का सबूत है. आप इस बिल की मदद से मुझे प्रार्थना करने से भी रोक रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि कल को अगर कोई आकर बोलेगा कि मैं पांच साल से प्रैक्टिस नहीं कर रहा हूं या कोई न्यू कन्वर्ट है,तो क्या उसे 5 सालों तक इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें-वक्फ बिल पर संसद में संग्राम LIVE: 'कुरान-इस्लाम में क्या लिखा है यह आप तय नहीं करेंगे'
ओवैसी ने कहा कि इस तरह का कोई प्रावधान हिंदू एंडोमेंट या सिख गुरुद्वारा प्रंबंधन कमेटी के लिए नहीं है. ओवैसी ने कहा कि वक्फ प्रॉपर्टी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है. क्या सरकार दरगाह,वक्फ जैसी प्रॉपर्टी लेना चाहती है.ओवैसी ने आगे कहा कि सरकार का कहना है कि वह महिलाओं को दे रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि मुझे यकीन है कि क्या आप बिल्किस बानो और जाकिया जाफरी को मेंबर बनाएंगे.
'आप दुश्मन हैं मुसलमानों के.. इसका सबूत यह बिल है'
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर भड़के AIMIM सांसद @asadowaisi
#WaqfBoardBill । #AIMIM । #AsaduddinOwaisi pic.twitter.com/vbeKVVL0A9
— NDTV India (@ndtvindia) August 8,2024
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति