ऊर्जा

Google से टक्कर लेने के लिए Apple लाया Maps, Windows कम्प्यूटरों पर भी चलेगा

Jul 25, 2024 IDOPRESS

Apple इंटरनेट सेवाओं की दुनिया में Google को टक्कर देने के लिए Maps को वेब पर ले आया है...

सैन फ़्रांसिस्को:

Apple इंटरनेट सेवाओं की दुनिया में Google को टक्कर देने के लिए Maps को वेब पर ले आया है,और अब पब्लिक बीटा में लॉन्च किए गए Maps की बदौलत दुनियाभर के यूज़र अपने ब्राउज़र में ही मैप्स को एक्सेस कर सकते हैं.

वेब पर Apple Maps फिलहाल अंग्रेज़ी में उपलब्ध है,और Mac और iPad पर Safari और Chrome के साथ-साथ Windows-संचालित कम्प्यूटरों पर भी Chrome और Edge ब्राउज़रों पर चल सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि Apple Maps यूज़र वाहन ड्राइव करने और पैदल चलने के लिए भी दिशाज्ञान हासिल कर सकते हैं,और इसके अलावा फ़ोटो,रेटिंग और रिव्यूज़ सहित बहुत-सी चीज़ों के बारे में काम आने वाली जानकारियां हासिल कर सकते हैं.कंपनी ने कहा,"यूज़र Maps प्लेसकार्ड से ही खाना ऑर्डर करने जैसे काम भी कर सकेंगे,और विशेष रूप से तैयार की गई गाइड्स को भी ब्राउज़ कर सकेंगे,जिनमें दुनियाभर के शहरों में खाने,खरीदारी और पर्यटन से जुड़ी जानकारियां मौजूद हैं.

iPhone निर्माता का कहना है कि 'Look Around' जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी आने वाले महीनों में उपलब्ध करवाई जाएंगी.Apple के मुताबिक,"MapKit JS इस्तेमाल करने वालों सहित सभी डेवलपर भी वेब पर Maps से लिंक आउट कर सकेंगे,ताकि उनके यूज़र भी ड्राइविंग दिशा-निर्देश हासिल कर सकें..." Apple ने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में अतिरिक्त भाषाओं,ब्राउज़रों और प्लेटफ़ॉर्मों के लिए भी सपोर्ट जारी किया जाएगा.

Apple के इस कदम ने उसे Google Maps के साथ सीधे मुकाबले में ला दिया है,जो बेहद लम्बे अरसे से वेब पर उपलब्ध है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति