आम आदमी पार्टी का नया दफ्तर.
नई दिल्ली:
अब आम आदमी पार्टी (AAP New Head Office) को नया दफ्तर मिल गया है. मुख्यालय के लिए पार्टी को नई जगह अलॉट कर दी गई है. पार्टी का नया पता अब रविशंकर शुक्ला लेन,नई दिल्ली होगा. फिलहाल पार्टी का मुख्यालय 206,राउज़ एवेन्यू,नई दिल्ली में है.आम आदमी पार्टी का दफ्तर अभी जिस जगह पर है,उस जगह पर राउज एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना है. इसलिए पार्टी को यह दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की अपील पर केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए थे कि सेंट्रल दिल्ली में उनको कार्यालय आवंटित किया जाए. अदालत के निर्देश के मुताबिक,केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ़्तर आवंटित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली शराब नीति केस : अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि जब सभी पार्टियों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है तो आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में दफ्तर क्यों नहीं दे सकते? अदालत के निर्देश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ़्तर आवंटित कर दिया है. AAP को मौजूदा दफ्तर 10 अगस्त तक खाली करना होगा.
अभी कहां है आम आदमी पार्टी का मुख्यालय?
आम आदमी पार्टी का मुख्यालय फिलहाल बंगला नंबर 206,नई दिल्ली में है. यहां पर पार्टी का मुख्यालय साल 2016 से है. लेकिन यह जगह साल 2020 में हाई कोर्ट को जिला अदालत के विस्तार के लिए आवंटित कर दी गई थी. पार्टी दफ्तर होने की वजह से अदालत के विस्तार का काम नहीं हो पा रहा है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति