(प्रतीकात्मक तस्वीर)
रुद्रप्रयाग:
केदारनाथ में रविवार सुबह गौरीकुंड के पास एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पहाड़ी से पत्थर नीचे गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं अन्य दो लोग घायल हैं. पहाड़ों में बारिशों के कारण अक्सर ही लैंड स्लाइड के मामले होते रहते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लैंड स्लाइड होने के कारण ही यह हादसा हुआ है.
रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे गौरीकुंड-केदारनाथ ट्रेकिंग रूट पर चिरबासा इलाके के पास हुआ,जब पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने लगे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया.
राजवार ने बताया कि अब तक मलबे से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं. एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है. (इनपुट पीटीआई से भी)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति