Call Drops Issue: कॉल ड्रॉप की समस्या सिर्फ शहर से बाहर नहीं बल्कि घर या ऑफिस में भी आम है.
नई दिल्ली:
हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ( Jio,Airtel,VI) ने इंटरनेट स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पिछले महीने के अंत में अपने मोबाइल टैरिफ 10 से 25% तक बढ़ा दिए. हालांकि इसके बावजूद,यूजर्स के बीच अभी भी खराब नेटवर्क क्वालिटी की समस्या लगातार बनी हुई है. LocalCircles ने मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं को लेकर पिछले 12 महीनों में उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतों के बाद फिर से एक नेशनल सर्वे किया है. जिसमें पिछले 3 महीनों में उपभोक्ताओं के मोबाइल नेटवर्क से जुड़े अनुभव को लेकर कई आंकड़े सामने आए हैं.
LocalCircles के सर्वे में शामिल लोगों में से 89% ने बताया कि उन्हें पिछले 3 महीनों में फोन कॉल कनेक्ट न होने या कॉल कट जाने की समस्या का सामना करना पड़ा है. 38% लोगों को तो 20% से ज्यादा कॉल में ये दिक्कतें आई हैं. जिसकी वजह से हर 3 में से 1 यूजर वाईफाई कॉल पर शिफ्ट हो गया है.सर्वे में यह भी पाया गया कि सिर्फ गांवों में ही नहीं बल्कि बड़े शहरों में भी कॉल ड्रॉप और मोबाइल कनेक्शन की समस्या आम है.
सर्वे के आंकड़ों के अनुसार,14% लोग आधे से ज्यादा बार डेटा/वाईफाई कॉल का इस्तेमाल करते हैं. 18% लोग 20-50% बार और 18% लोग 10-20% बार डेटा/वाईफाई कॉल का इस्तेमाल करते हैं. वहीं,41% लोग 10% से कम बार ऐसा करते हैं.इसके अलावा,9% लोगों ने बताया कि उन्हें इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि उनके मोबाइल कॉल हमेशा कनेक्ट हो जाते हैं.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति