मायावती क्यों कर रहीं सेल्फ गोल?
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे पर सियासत का दौर जारी है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कहना है कि गरीबों को 'भोले बाबा' जैसे बाबाओं के अंधविश्वास के बहकावे में न आना चाहिए. साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मायावती का भोले बाबा उर्फ सूरजपाल पर दिया ये बयान काफी चौंकानेवाला है... क्योंकि बाबा भी उसी जाति से आते हैं,जिससे मायावती हैं. पूर्व सीएम मायावती ने अपने एक्स अकाउंट तीन पोस्ट किए. मायावती ने कहा,"देश में गरीबों,दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अंधविश्वास व पाखंडवाद के बहकावे में आकर अपने दुःख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए,यही सलाह है."
यूपी में मायावती का जनाधार लगातार गिर रहा है. ये किसी से छिपा नहीं है. पिछले कई विधानसभा और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव इस बात की तस्दीक करते हैं. ऐसे में बसपा को अपने कोर वोटर्स,जो अनुसूचित जाति से आते हैं,उन्हें सहेजने की जरूरत है,लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. मायावती ने जो भोले बाबा पर बयान दिया है,उससे तो लाखों अनुसूचित जाति के लोग उनसे खफा हो जाएंगे. क्योंकि भोले बाबा के ज्यादा भक्त अनुसूचित जाति से ही आते हैं. इसे मायावती का सेल्फ गोल ही कहा जाएगा.
1. देश में गरीबाों,दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुःख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए,यही सलाह। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) July 6,2024
इधर,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोले बाबा पर अभी तक कोई हमला नहीं किया है. सीएम योगी हाथरस में हादसे के पीडि़तों से मिलने पहुंचे थे,तभी भी उन्होंने भोले बाबा पर सीधा हमला नहीं किया था. हाथरस हादसे पर यूपी पुलिस की एफआईआर में भी भोले बाबा का नाम नहीं है. भोले बाबा के विरुद्ध एफआईआर नहीं होने के प्रश्न पर सीएम योगी ने कहा कि प्रथम दृष्टया एफआईआर उन पर होती है जिन्होंने कार्यक्रम की परमिशन मांगी थी. इसके बाद इसका दायरा बढ़ता है. निश्चित रूप से जो लोग भी इस घटना के जिम्मेदार होंगे,वो सभी इसके दायरे में आएंगे.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें:-30 सेकेंड तक नहीं खोलीं आंखें और फिर... 121 मौतों के 5 दिन बाद 'प्रकट' हुए भोले बाबा का अजब नाटक
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति