ऊर्जा

Mukul Agrawal के निवेश वाली कंपनी ने सहयोगी अक्षय ऊर्जा कंपनी में ली 99.99% हिस्सेदारी, सोलर-विंड एनर्जी पर लगाया दांव

Mar 15, 2024

नई दिल्ली: भारत में अक्षय ऊर्जा का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूर्योदय योजना की घोषणा के बाद कई कंपनियां अक्षय ऊर्जा कारोबार पर बड़ा दांव लगाने की कोशिश में जुट गई है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के निवेश वाली स्मॉल कैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने जेनसोल क्लीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के 10000 में से 9999 शेयर खरीद लिए हैं. कंपनी ने क्लीन एनर्जी कंपनी में 99.99 फीसदी या 9999 शेयरों की यह खरीदारी 99990 रुपए में की है.

जेनसोल क्लीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हाल में ही बनी एक कंपनी है जो अक्षय ऊर्जा से संबंधित कामकाज करने पर विशेष ध्यान दे रही है. जेनसोल क्लीन एनर्जी अब जेनसोल इंजीनियरिंग की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी इकाई बन गई है.

भारत के अक्षय ऊर्जा कारोबार में जेनसोल क्लीन एनर्जी लिमिटेड को अपार संभावनाएं दिख रही है और कंपनी सोलर एवं विंड एनर्जी सेगमेंट में जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

मुकुल अग्रवाल के निवेश वाले जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने हाल में ही गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से 70 मेगावाट के बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट की बोली जीती है. करीब 450 करोड रुपए के इस प्रोजेक्ट से गुजरात के पावर ग्रिड में ऑन डिमांड इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई की जा सकेगी.

जेनसोल इंजीनियरिंग ने इसके साथ ही बैट्री स्टोरेज मार्केट में एंट्री कर ली है. भारत में बैट्री स्टोरेज एनर्जी मार्केट का कामकाज जोर पकड़ रहा है और रिलायबल एनर्जी सॉल्यूशन कारोबार की बढ़ती मांग के बीच जेनसोल इंजीनियरिंग को इस सेगमेंट से अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास जेनसोल इंजीनियरिंग में 1.51 फ़ीसदी हिस्सेदारी है और उनके पास कंपनी के 5.70 लाख शेयर मौजूद हैं. जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 200 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 3 साल में 3800 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति