पेरेंट्स को कुछ खास ऑप्शन मिलेंगे,जिससे उन्हें ये पता चल पाएगा कि उनका बच्चा किससे जुड़ रहा है.
नई दिल्ली:
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल बच्चे भी जमकर कर रहे हैं. अधिकतरटीनएजर्स ने इनसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बन रखा है. ऐसे में कईपेरेंट्स इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके बच्चे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न करें और किसी परेशानी में न पड़ जाएं. वहीं कुछ बच्चे तो पढ़ाई करने की जगह कई घंटों तक फोन मेंइंस्टाग्राम ही देखते रहते हैं. जिसके कारण भी उनकेपेरेंट्स परेशान रहते हैं.
पेरेंट्स की इन्हीं दिक्कतों को देखते हुएफेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ‘इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स' लेकर आई है और हाल ही में भारत में इसके विस्तार करने की घोषणा की है.इंस्टाग्राम का ये नयाफीचरटीनेजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने और माता-पिता को कंट्रोल देने के लिए लाया गया है.
बता दें कुछ महीने पहले भारत सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा नियमों का मसौदा जारी किया था. उसमें ऑनलाइन या सोशल मीडिया मंचों पर नाबालिग उपयोगकर्ता खाते के निर्माण के लिए माता-पिता की सत्यापन-योग्य सहमति और पहचान को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. वहीं इस नए फीर्चर पर मेटा ने कहा,‘‘ऐसे दौर में जहां डिजिटल संवाद युवा मस्तिष्क को आकार देते हैं,उनकी ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है.''
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति