कैंप में आए लोग एक तेल बेच रहे थे और दावा कर रहे थे कि इसे लगाने से गंजापन दूर हो जाएगा.
संगरूर:
सिर पर बाल दोबारा उगा देंगे,बस हमारा तेल लगाओ... ये वादा करते हुए न जाने कितने लोग बाल उगाने का तेल बेच रहे हैं. दिल्ली वाले सलमान भाई हो या पंजाब के संगरूर में गंजापन दूर करने का कैंप लगाने वाले लोग. ये सभी गंजे लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हैं. लोग भी इनकी बातों में आकर तेल खरीद लेते हैं और उसके बाद अपनी ही सेहत से खिलवाड़ कर लेते हैं. आज के समय में दुनियाभर में गंजेपन का इलाज एक बड़ा व्यवसाय बन गया है. गंजेपन का शिकार हुए लोग बस यही सपना देखते हैं कि उनके सिर पर किसी तरह से बाल उग जाएं. ये उम्मीद कई बार उनपर ही भारी पड़ जाती है.
गंजे लोगों ने अपने बालों में ये तेल लगा लिया. जब ये लोग घर पर पहुंचे तो इन्हें आंखों में तकलीफ होने ली. ये तकलीफ इतनी बढ़ गई कि इन्हें अस्पताल जाना पड़ा. इन लोगों की आंखों में सूजन आ गईं और तेज दर्द होने लगी. पीड़ित अपनी आंख तक नहीं खोल पा रहे थे. सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लोगों की संख्या बढ़ने लगी. डॉक्टर को पहले कुछ समय नहीं आया. बाद में उन्हें तेल का पता चला. सभी पीड़ितों को नेत्र विशेषज्ञ के पास भेज दिया गया. जहां उनका इलाज किया गया. वहीं ये खबर जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने जांच की और पाया कि कैंप के लिए प्रशासन से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी. पुलिस के अनुसारआरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाले का एनकाउंटर,24 घंटों में पुलिस ने सुलझाया केस
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति