IndusInd Bank द्वारा अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी का खुलासा करने के बाद शेयरों में यह भारी गिरावट दर्ज की गई.
नई दिल्ली:
इंडसइंड बैंक के शेयर की कीमत(IndusInd Bank share price) मंगलवार,11 मार्च को 27.06 प्रतिशत गिरकर 656.8 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई. क्योंकि लेंडर के इंटरनल रिव्यू में इसकी नेट वर्थ (दिसंबर 2024 तक) पर लगभग 2.35 प्रतिशत का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अनुमान लगाया गया था.शेयर ने इंट्रा-डे ट्रेडिंग सेशन के दौरान 52 सप्ताह के नए निचले स्तर को भी छुआ,जो लगातार पांचवें सेशन में नुकसान का संकेत है.
इंडसइंड बैंक का शेयर (IndusInd Bank Shares) बीएसई में 27.17 प्रतिशत गिरकर 655.95 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान इसने 649 रुपये प्रति शेयर के अपने एक साल के निचले स्तर को छुआ.
पीएल कैपिटल- प्रभुदास लीलाधर के गौरव जानी ने कहा,"हमने इंडसइंड बैंक को ‘बाय' से ‘होल्ड' कर दिया है,क्योंकि हमने आय की गुणवत्ता और भविष्य के नेतृत्व से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण मल्टीपल को 1.4 गुना से घटाकर 1.0 गुना कर दिया है. डेरिवेटिव अकाउंटिंग में अनियमितता का पता चलने के बाद से इंडसइंड बैंक के लिए परेशानी बनी हुई है. यह विसंगति 31 मार्च 2024 तक 5-7 साल की अवधि में थी,हालांकि,आरबीआई के निर्देश के कारण,1 अप्रैल 2024 से कोई अनियमितता नहीं है."उन्होंने आगे कहा,"हमारे विचार में,इस एपिसोड का असर एमडी और सीईओ के कार्यकाल को केवल 1 वर्ष के लिए बढ़ाने के आरबीआई के फैसले पर पड़ा. वित्त वर्ष 2027 एबीवी पर मूल्यांकन 0.9 गुना है और हमने टारगेट प्राइस को 1,400 रुपये से घटाकर 1,000 रुपये कर दिया है."
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति