चिप तकनीक

हैदराबाद से दिल दहला देने वाला मामला, 26 साल के पोते ने दादा पर 60 बार किये चाकू से वार

Feb 10, 2025 IDOPRESS

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पोते ने ही अपने दादा की 60 बार चाकू से वार करते हुए बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पोते ने कंपनी का डायरेक्टर बनने को लेकर हुए विवाद के बाद ऐसा किया. इस दौरान बेटे को रोकने की कोशिश में मां भी घायल हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दादा 460 करोड़ रुपये के समूह के सीएमडी थे और कंपनी में डायरेक्टर बनाए जाने को लेकर उनके और पोते के बीच विवाद हो गया था. पोते ने उनसे शेयर की मांग की थी लेकिन जब दादा ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पोते ने दादा की चाकू घोपकर हत्या कर दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पोता अमेरिका से हाल ही में लौटा है और वह नशे में था. बता दें कि 86 वर्षीय जनार्दन राव को बिजनेसमेन थे और वो अक्सर ही किसी न किसी तरह से लोगों की मदद करते रहते थे. वह वेलजन समूह के मालिक थे. वेलजन समूह हाइड्रोलिक्स उपकरण,जहाज निर्माण,ऊर्जा,औद्योगिक अनुप्रयोगों आदि में काम करता है. दोनों मां और बेटा सोमाजीगुड़ा,राव के घर आए हुए थे. 26 वर्षीय युवक,अमेकिा में पीजी खत्म कर के वापस आया था.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति