Stock Market News Updates: ऑटो,IT,PSU बैंक,वित्तीय सेवाएं,FMCG,मेटल,रियल्टी और मीडिया सेक्टर में बिकवाली चलते शेयर बाजार में गिरावट आई है.
नई दिल्ली:
Stock Market Today:भारतीय शेयर बाजार आज मामूली तेजी के साथ खुला. प्री-ओपनिंग में BSE SENSEX में 120.34 अंकों की बढ़त के साथ 78,319.45 पर जबकि NIFTY 50 में 38.75 अंकों की वृद्धि देखी गई और यह 23,746.65 पर खुला है. हालंकि,इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए लाल निशान में चला गया.
दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. 12 बजकर 18 मिनट पर BSE सेंसेक्स 608.02 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 77,591.09 पर ट्रेड कर रहा है,जो 0.78% की गिरावट दर्शाता है. वहीं,निफ्टी 50 इंडेक्स 174.65 अंकों की कमी के साथ 23,533.25 पर पहुंच गया,जो 0.74% की गिरावट है.
सुबह 9 बजकर 24 मिनट के करीब BSE SENSEX में 219.97 अंकों की गिरावट आई और यह 77,979.14 पर कारोबार कर रहा है,जबकि NIFTY 50 में भी 59.55 अंकों की कमी आई और यह 23,648.35 पर ट्रेड कर रहा है.
ऑटो,रियल्टी और मीडिया सेक्टर में बिकवाली चलते शेयर बाजार में गिरावट देखा जा रहा है.
हालांकि,भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय ने GDP वृद्धि दर को थोड़ी अधिक,6.6% और 6.5-7% के बीच रहने का अनुमान जताया था. ऐसे में बाजार में हलचल बनी हुई है और निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति