Adani Group के इस ज्वाइंट वेंचर में अदाणी पेट्रोकेमिकल्स और इंडोरामा की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रुप (Adani Group) अब पेट्रोकेमिकल सेक्टर में कदम रखने जा रही है. दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले ग्रुप ने थाईलैंड की इंडोरामा रिसोर्जेज (Indorama Resources Ltd.) के साथ एक पार्टनरशिप की है. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने इंडोरामा रिसोर्सेज लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है,जिसका नाम वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (VPL) रखा गया है. इस ज्वाइंट वेंचर में अदाणी पेट्रोकेमिकल्स और इंडोरामा की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
अदाणी समूह ने यह कदम पोर्ट्स से लेकर एनर्जी सेक्टर से जुड़े कारोबार के अलावा इस क्षेत्र में विस्तार करने के उद्देश्य से उठाया है.
अदाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा,‘‘समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लि. की सब्सिडियरी अदाणी पेट्रोकेमिकल्स लि. ने थाइलैंड की इंडोरामा रिसोर्सेज लि. के साथ वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लि. (VPL) नाम से ज्वाइंट वेंचर कंपनी के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली है.''वेलोर पेट्रोकेमिकल्स (VPL) का पहला काम रिफाइनरी,पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस को स्थापित करना है. अदाणी पेट्रोकेमिकल्स,जिसे रिफाइनरियों,पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स,स्पेशिएलिटी केमिकल यूनिट्स और हाइड्रोजन प्लांट्स को डेवलप करने के लिए स्थापित किया गया था,इन प्रोजेक्ट्स को कई चरणों में शुरू करने की योजना बना रही है.
अदाणी ग्रुप ने पहले भी गुजरात के मुंद्रा में एक केमिकल फैक्ट्री लगाने के लिए जर्मन केमिकल दिग्गज BASF के साथ साझेदारी की थी,लेकिन उस साझेदारी के भविष्य को लेकर कोई जानकारी नहीं है. बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए फैक्ट्री में पवन और सोलर पावर प्लांट्स भी होंगे.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति