चिप तकनीक

कुंभ की कुंजी: मोबाइल से स्कैन कर लीजिए, चुटकी में मिल जाएगी होटल से लेकर खाने की जानकारी

Jan 3, 2025 IDOPRESS

क्यूआर कोड स्कैन कर मिनटों में मिल जाएगी हर जानकारी.

प्रयागराज:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उनके निर्देश पर देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. महाकुंभ 2025 को दिव्य कुंभ,भव्य कुंभ और डिजिटल कुंभ कहा जा रहा है. डिजिटल कुंभ कहे जाने के पीछे की वजह भी खास है. दरअसल ये महाकुंभ श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिहाज़ से बेहद ख़ास है. योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए जगह-जगह पोस्टर्स लगाए हैं. जब आप कुंभ नगरी पहुंचेगे तो कुंभ से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए आपको इन पोस्टरों से काफी मदद मिलेगी.

इस पोस्टर पर क्यू-आर कोड (QR code) बने हैं. जिन्हें स्कैन करते ही कई प्रकार की जानकारी आपको चुटकियों में मिल जाएगी. पोस्टर में कुल पांच QR code हैं. इनQR code को स्कैन कर आप अलग-अलग जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे.

प्रयागराज नगरी में हर जगह में कई सारे महाकुंभ से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं. जिनकी मदद से आपको खाने से लेकर रहने तक की तमाम जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी.1.Kumbh administration (कुंभ प्रशासन),

2.Emergency assistance (आपातकालीन सहायता),

3.Hotel and Food (होटल और भोजन),

4.Achievement of UP (यूपी की उपलब्धि),

5.कुंभ सहायक चैटबॉटQR Code

ऊपर बताने वालेक्यू-आर कोड से आपको प्रयागराज में रहने और खाने की व्यवस्था के बारे में,सरकारी अधिकारियों के मोबाइल नंबर,खास जगहों पर जाने के लिए गूगल डायरेक्शन,इमरजेंसी सर्विसेज और योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा एक चैट बॉट का भी विकल्प इस पोस्टर में दिया गया है.

सुरक्षा के 4 डिजिटल दरवाजे

महाकुंभ पुलिस ने सुरक्षा के चार ऐसे डिजिटल दरवाजे बनाए हैं,जिनके माध्यम से यह सबकुछ पल भर में किया जा सकेगा. बस आपको क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. ऐसा करते ही श्रद्धालु तुरंत सुरक्षा तंत्र के साथ जुड़ जाएंगे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली बार यहां चार प्रकार के ऐसे क्यूआर कोड जारी किए गए हैं,जिन्हें स्कैन करते ही महाकुंभ सुरक्षा के चार डिजिटल दरवाजे खुल जाएंगे. ये दरवाजे एक्स,फेसबुक,इंस्टाग्राम और यूट्यूब होंगे. इनके रास्ते सुरक्षित महाकुंभ की पूरी तैयारी योजनाबद्ध तरीके से कर ली गई है.जिन्हें स्कैन करते ही श्रद्धालु सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ जुड़ जाएंगे

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति