चिप तकनीक

क्या चिड़िया ने गिराया या फिर... आखिर हुआ क्या, साउथ कोरिया में कैसे गिरा प्लेन!

Dec 29, 2024 IDOPRESS

नई दिल्ली:

दक्षिण कोरिया (South korea) के मुआन एयरपोर्ट पर एक भीषण विमान हादसे में अबतक 29 लोगों की मौत की खबर है वहीं दर्जनों घायल हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना एक बर्ड स्ट्राइक के कारण हुआ है. विमान के लैंडिग के समय यह हादसा हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. लैंडिंग के दैरान विमान रनवे से फिसलकर एक बाड़ से टकरा गया. टकराने की वजह से विमान में तुरंत आग लग गई और चारों ओर धुआं ही धुआं दिख रहा था.

यहां देखिए हादसे का वीडियो

रनवे से फिसला,दीवार से टकराया... साउथ कोरिया में विमान हादसे में 28 लोगों की मौत#SouthKorea | #planecrash pic.twitter.com/lJdQu0vkGA

— NDTV India (@ndtvindia) December 29,2024बैंकॉक से मुआन आ रहा था विमान


यह विमान बैंकॉक से मुआन आ रहा था. जानकारी के अनुसार इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे,जिनमें 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री शामिल थे. दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

173 दक्षिण कोरियाई नागरिक थे सवार


विमान में सवार यात्रियों में 173 दक्षिण कोरियाई और 2 थाई नागरिक शामिल थे. हादसास्थल पर 32 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं. युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य हो रहे हैं.

कब और कैसे हुआ हादसा?

यह यह विमान बैंकॉक से मुआन आ रहा था.विमान में क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे.जेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216 थाइलैंड से लौट रही थी.लैंडिंग के दैरान विमान रनवे से फिसलकर एक बाड़ से टकरा गया.सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक था.इस हादसे में 2 लोगों को अब तक बचा लिया गया है.


हादसे में अब तक बचाए गए 2 लोग


दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने रविवार को बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब तक एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री को बचा लिया गया है. विमान में 181 लोग सवार थे. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा,"फिलहाल दो लोगों को बचा लिया गया है,जिनमें एक यात्री और एक फ्लाइट अटेंडेंट शामिल हैं." साथ ही,एजेंसी ने यह भी कहा कि मुआन हवाई अड्डे पर दुर्घटना स्थल पर 32 दमकल गाड़ियां और दर्जनों अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति