चिप तकनीक

Uttar Pradesh : वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 15 वर्षीय लड़की की मृत्यु

Dec 25, 2024 IDOPRESS

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बाराबंकी:

थाना दरियाबाद के पास लखनऊ-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर पतुलकी गांव के निकट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक किशोरी ने छलांग लगा दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है जिसके बाद कुछ देर तक वंदे भारत और सियालदह एक्सप्रेस ट्रेनें रोकनी पड़ीं. मौके पर लोको पायलट ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही थी,तभी पतुलकी गांव के निकट एक किशोरी ट्रेन के सामने अचानक कूद गई. लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाए,लेकिन युवती इंजन के नीचे फंसकर कट चुकी थी.

युवती की पहचान पतुलकी गांव की निवासी 15 वर्षीय नैंसी पुत्री लवकेश के रूप में हुई. हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन पांच मिनट तक रुकी रही लेकिन मार्ग बाधित होने के कारण पीछे सियालदाह एक्सप्रेस को भी 15 मिनट रोकना पड़ा.

दरियाबाद के कोतवाल मनोज सोनकर ने आज बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति