भारत में MSME में अब 20.5 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की है...
नई दिल्ली:
भारत में MSME में अब 20.5 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की है. बुधवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार,लगभग 45 प्रतिशत स्टार्टअप अब टियर 2 और 3 शहरों से शुरू हो रहे हैं,जो क्षेत्रीय उद्यमशीलता विकास की ओर एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है. KPMG इन इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश भर में 1,000 से अधिक इनक्यूबेटर रिसोर्स,मेंटरशिप और फंडिंग तक पहुंच की सुविधा प्रदान कर रहे हैं.
महिला उद्यमिता मंच (WEP) और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी पहल महिलाओं और कम आय वाले उद्यमियों को सशक्त बना रही हैं,स्थानीय विकास और भविष्य की महिला नेतृत्व को बढ़ावा दे रही हैं.
सुप्रीत सचदेव ने कहा कि डायवर्स और इन्क्लूसिव उद्यमशीलता ईकोसिस्टम को बढ़ावा देकर हम एक अधिक लचीली और इनोवेटिव अर्थव्यवस्था का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.
अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और निजी क्षेत्र की पहल के तहत सरकार समर्थित इनक्यूबेटर भी राष्ट्रव्यापी महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान कर उद्यमिता को लोकतांत्रिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इसके अलावा,बड़ी टेक कंपनियों के एकाधिकार जैसी चुनौतियां भी हैं,जो स्टार्टअप विकास को सीमित करती हैं और फंडिंग असमानताएं हैं,टियर 2 और 3 शहरों के उद्यमियों को फंडिंग हासिल करने में अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
KPMG इन इंडिया के अखिलेश टुटेजा ने कहा,"TIE,सरकारी पहल,तकनीकी प्रगति और निजी क्षेत्र के सहयोग जैसे समुदायों के माध्यम से रखी जा रही ठोस नींव - एक इनोवेशन हब के रूप में भारत की वैश्विक स्थिति को फिर परिभाषित करने की क्षमता रखती है..."
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति