अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) लगातार तीसरी बार 'बेस्ट ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर' रहा है.
नई दिल्ली:
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) की एक स्टडी में मंगलवार को बताया गया कि अदाणी ग्रीन (Adani Green Energy) पांच साल की अवधि (2019-मार्च 2024) के दौरान सबसे तेजी से वेल्थ क्रिएट करने वाली कंपनी रही है. इस दौरान अदाणी समूह (Adani Group) की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट ने 118 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट(CAGR) से रिटर्न दिया है.' 29वीं मोतीलाल ओसवाल एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी' के अनुसार,अगर 10 सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में 2019 में 10 लाख रुपये का निवेश किया होता,तो 2024 में उस निवेश की वैल्यू 1.75 करोड़ रुपये हो गई है.
एमओएफएसएल स्टडी में कहा,"हम तीन श्रेणियों सबसे बड़ा,सबसे तेज और लगातार प्रदर्शन करने वाले शेयर के तहत रैंक के योग के आधार पर ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर को परिभाषित करते हैं. जहां किसी दो शेयर का स्कोर बराबर होता है. वहां सीएजीआर उस शेयर की रैंक तय करता है. अदाणी एंटरप्राइजेज बेस्ट ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर के रूप में उभरा है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति