बांग्लादेश में करेंसी नोटों से शेख मुजीबुर रहमान की फोटो हटाई जा रही है...
नई दिल्ली:
बांग्लादेश के नोट (करेंसी) से कुछ दिनों में शेख मुजीबुर रहमान की फोटो गायब हो जाएगी. इससे पहले बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले मुजीबुर रहमान की कई मूर्तियों को को तोड़ दिया गया था. कुछ लोगों ने तो उनकी मूर्ति पर पेशाब भी कर दिया था. ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश ने मुजीबुर रहमान की छवि पूरी तरह से मिटाने का फैसला कर लिया है. शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान ने बांग्लादेश की स्थापना की थी और पिछले दिनों शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. शेख हसीना ने अभी भारत में शरण ले रखी है.
बांग्लादेश अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक,बांग्लादेश में नए नोट छापे जा रहे हैं,रहा है,जिसमें जुलाई के विद्रोह की तस्वीर होंगी. अखबार में केंद्रीय बैंक के हवाले से लिखा गया है,अंतरिम सरकार के निर्देश पर 20,100,500 और 1,000 टका के बैंक नोट छापे जा रहे हैं. नए नोटों में ‘बंगबंधु' शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर शामिल नहीं होगी. इसमें कहा गया है कि धार्मिक संरचनाएं,बंगाली परंपराएं और जुलाई विद्रोह के दौरान तैयार की गई छवि को शामिल किया जाएगा. नया नोट अगले छह महीनों के अंदर बाजार में जारी किया जा सकता है.
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा नोटों से नेता की छवि हटा दी जाएगी. पहले चार नोटों का डिज़ाइन बदला जा रहा है. इसके बाद स्टेब-बाय-स्टेप नोटों को बदला जाएगा. उन्होंने बताया कि नोटों को बदलने की कवायद सितंबर महीने में शुरू हो गई थी. हालांकि,वित्त मंत्रालय द्वारा ये नहीं बताया गया है कि नए नोट आने के बाद पुराने नोट भी चलते रहेंगे या फिर बंद हो जाएंगे. हालांकि,ऐसा माना जा रहा है कि पुराने नोटों को सरकार धीरे-धीरे मार्केट से बाहर कर देगी.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति