चिप तकनीक

टाइम मैगज़ीन ने छापी एलन मस्क की To-Do List, अरबपति का कुछ यूं आया रिएक्शन

Nov 22, 2024 IDOPRESS

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने उद्योगपति एलन मस्क को डीओजीई का प्रभारी नामित किया है.

वॉशिंगटन:

हाल ही मेंटाइम मैगज़ीन ने अपने कवर पेज परअरबपति एलन मस्क की 'टू-डू लिस्ट' छापी थी. गुरुवार को इस 'टू-डू लिस्ट' पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया आई है. जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनकी चेकलिस्ट नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने कहा कि 'स्पष्ट कर दूं कि मैंने कोई मीडिया साक्षात्कार नहीं दिया है और यह वास्तव में मेरी चेकलिस्ट नहीं है.' टाइम मैगज़ीन के दिसंबर संस्करण के कवर शीर्षक में53 वर्षीय टेक अरबपति की तस्वीर के साथ एक चेकलिस्ट छापी गई.

To be clear,I have not done any media interviews and this is not actually my checklist.


I am trying to make life multiplanetary to maximize the probable lifespan of consciousness. Some of the items below are needed for that. https://t.co/Sv0N3Z5U4l

— Elon Musk (@elonmusk) November 21,2024

मस्क की टू-डू लिस्ट में क्या?

इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक वाहन,सबसे अमीर आदमी बनें,ट्विटर खरीदना,रॉकेट लॉन्च करना,रॉकेट वापस लाना,मानव मस्तिष्क चिप,ट्रंप को निर्वाचित करवाना और मार-ए-लागो से काम करने को चेक किया गया है. यानी ये सब काम हो चुके हैं. जबकि सूची में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती और मंगल पर उड़ान भरने को चेक नहीं (यानी ये काम अभी किए जाने हैं)किया गया. इस लिस्ट के साथही लिखा गया है किनागरिक मस्क: उनकी टू-डू लिस्ट में आगे क्या होगा?

बता देंअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (सरकारी दक्षता विभाग) का काम सौंपा है. इन उद्योगपतियों का काम सरकार को सलाह देना होगा.डीओजीईसरकार को खर्चों को कम करने,पैसों की बरबादी रोकने,से जुड़ी सलाह देगा.

2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती

मस्क का दावा है कि वे नए विभाग के जरिए सरकारी खर्च में कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर (168 लाख करोड़) की कटौती कर पाएंगे. कहा जाता है कि मस्क ने कथित तौर पर ट्रंप की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को बढ़ावा देने के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे.

स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ मस्क का लक्ष्य 2026 तक मंगल ग्रह पर पहला मानवरहित मिशन भेजना है.

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध : रूस ने परमाणु हमला तो क्या और कितनी होगी तबाही,सारी डिटेल समझें

Video : Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy,पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति