वॉशिंगटन:
अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान पहली बार एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को सांसद चुना गया है. उनका नाम सारा मैकब्राइड है. सारा ने पुरुष के रूप में जन्म लिया था लेकिन अब वह एक ट्रांसजेंडर महिला हैं. दरअसल,सारा को डेलावेयर के लोगों ने अमेरिकी सांसद के निचले सदन यानी कि हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स के लिए चुना गया है. वह चुनाव की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं.
सारा के चुनाव जीतने के बाद वह दुनियाभर में इतिहास रचने के कारण सुर्खियों में बनी रही थीं. हालांकि,अब संसद में उन्हें लेडीज वॉशरूम इस्तेमाल न करने को लेकर बवाल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की रिपल्बिक पार्टी की महिला सांसद नेन्सी मेस ने कहा है कि वह सारा मैकब्राइड को कैपिटल हिल में लेडीज वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने देंगी.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति