अभिनेता बुधवार को मुंबई के जुहू इलाके में मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह पहुंचे थे और वोट डाला था.
मुंबई:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने बुधवार को एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से एक बुजुर्ग ने टूटे हुए शौचालय को लेकर मदद मांगी.बुजुर्ग ने अभिनेता को बताया कि जोशौचालय टूटा है उसका निर्माणसाल 2018 में अभिनेता अक्षय कुमार ने ही करवाया था. अक्षय कुमार ने बुजुर्ग की पूरा बात सुन और उन्हें विश्वस दिलाया की वो पूरी मदद करेंगे. ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा' फेम अभिनेता ने आश्वासन देते हुए बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) से बात करने की बात कही.
मीडिया से बातचीत करने के बाद जब अभिनेता अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे तो उस वक्त उन्हें बुजुर्ग व्यक्ति ने पकड़ लिया और टॉयलेट की मरम्मत के लिए मदद मांगी,जिस पर अभिनेता ने कहा कि वह बीएमसी से बात करेंगे और काम करवाएंगे.
'आपने जो टॉयलेट बनाया था,वो सड़ गया है नया बनवा दो',वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग की शिकायत#AkshayKumar | #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/eGQ2dq8hJx
— NDTV India (@ndtvindia) November 20,2024अभिनेता बुधवार को मुंबई के जुहू इलाके में मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह पहुंचे और वोट डाला था. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती वोटर्स में से एक रहे. सुबह जल्दी उठने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल एक्टर ने लाइन में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग किया और वोट डाले. पोलिंग बूथ पर पहुंचे स्टार ने ट्राउजर और व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक शर्ट पहन रखा था. अक्षय ने पोलिंग बूथ पर खड़े होकर फोटोग्राफर्स का भी अभिवादन किया और सभी को 'गुड मॉर्निंग' कहा.
आईएएनएस इनपुट के साथ
ये भी पढ़ें-लॉरेंस के 'अनमोल रतन' ने अमेरिका में खुद को अरेस्ट करवा कर किया है बड़ा खेला!
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति