नएच पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है.
किन्नौर:
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शोंगटोंग कड़छम पॉवर प्रोजेक्ट का टनल लीक हो गया. जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी भर गया. जानकारी के अनुसार शोंगटोंग प्रोजेक्ट की निमार्णाधीन रली एडिट टनल-2 से पानी लीक हुआ है. पानी लीक होने के कारण रिकांगपिओ-रामपुर एनएच पर मलबा आ गया है. जिसके कारण यहां पर यातायात बंद कर दी गई है. एनएच पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है.
लोगों को सूचित किया गया है कि जो कोई भी टापरी से रिकांगपिओ की और आ रहे है या रिकांगपियो से टापरी की और जा रहे हैं वो बाईपासकरछम शीलती रोड का प्रयोग करे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति