ट्रंप कैबिनेट में तुलसी गबार्ड को भी मिली जगह.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैट गेट्ज़ और मार्को रुबियो के साथ ही तुलसी गबार्ड को भी अपनी कैबिनेट में जगह दी है. वह यूएस कांग्रेस की पहली हिंदू सदस्य हैं,जिनको राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनाया गया है.ट्रंप ने कहा कि यह ऐलान करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है कि फ्लोरिडा के कांग्रेसी मैट गेट्ज़ को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया गया है. मैट बहुत ही प्रतिभाशाली और दृढ़ अटॉर्नी हैं. वह विलियम एंड मैरी कॉलेज ऑफ लॉ से पढ़े हुए हैं. उन्होंने न्याय विभाग में बहुत ही अहम सुधारों पर अपना ध्यान केंद्रित कर कांग्रेस में अपनी खास जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें-डॉनल्ड ट्रंप ने यूं ही नहीं चुनी है अपनी यह 'टीम 10',जरा मैसेज समझिए
ट्रंप ने कहा," मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व कांग्रेस सदस्य,लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड,राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में काम करेंगी. दो दशकों से ज्यादा समय से तुलसी ने हमारे देश और सभी अमेरिकियों की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है."
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति