धुंध और कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट.
दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) में बुधवार से मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है. सुबह स्मोग के साथ आसमान में बिछी धुंध की चादर आज भी वैसी ही है. दिल्ली वाले स्मॉग,कोहरा (Smog Fog) और ठंड की ट्रिपल मार झेल रहे हैं. इसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ कही है. खासतौर पर हवाई और ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा परेशान हैं. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह सेराष्ट्रीय राजधानी में धुंध की घनी परत छा जाने से दृश्यता कम होने के कारण गुरुवार को दिल्ली में कई उड़ान परिचालन प्रभावित हुई. फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक,दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है.फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार,सुबह 12 बजे से दिल्ली आने वाली कुल 115 उड़ानें और राजधानी से प्रस्थान करने वाली 226 उड़ानें विलंबित हुईं. इसमें कहा गया है कि आगमन में औसतन 17 मिनट की देरी और प्रस्थान में औसतन 54 मिनट की देरी हो रही है. वहीं इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 35 से 40 ट्रेनें 3 से 17 घंटे तक देरी से चल रही हैं.बिहार और साउथ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें भी लेट हो गई हैं.
घने कोहरे की वजह से ट्रेने तो देरी से चल ही रही हैं. इसके साथ ही कई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी कम रही. सुबह 9 बजे तक 1000 मीटर से कम विजिबिलिटी रिपोर्ट करने वाले हवाई अड्डों की डिटेल यहां मौजूद है.खराब मौसम की वजह से गुरुवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी कम रही. जिस वजह से विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए. आईजीआई हवाई अड्डे पर हर दिन करीब 1,400 उड़ानों की आवागमन होता है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह सात बजे'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,'दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी की स्थिति में उपयोगी विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं. सभी उड़ानों का संचालन वर्तमान में सामान्य हैं.
शहरकितनी विजिबिलिटीपंजाब का अमृतसर50पंतनगर200दिल्ली सफदरजंग250दिल्ली IGI500लुधियाना500पठानकोट500आगरा800लखनऊ900
डीआईएएल ने यात्रियों से अपील की कि वे फ्लाइट्स की ताजा जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें. इंडिगो एयरलाइन ने कल देर रात दो बजकर 37 मिनट पर एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि आज सुबह कोहरे की वजह से अमृतसर,वाराणसी और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. बुधवार को कम दृश्यता की वजह से करीब 10 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था और कई फ्लाइट्स लेट भी हुई थीं.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति