एलन मस्क भी फिलहाल मुकेश अंबानी की रणनीति पर ही चल रहे हैं...
नई दिल्ली:
भारत के टेलीकॉम और इंटरनेट सेक्टर में एक नया प्रतियोगी,अरबपति व्यवसायी एलन मस्क की स्टारलिंक (Starlink),आ सकता है,जो दुनियाभर में सबसे ज़्यादा आबादी वाले मुल्क में इंटरनेट यूज़रों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा. हिन्दुस्तान आकर हिन्दुस्तानी यूज़रों को अल्ट्रा-हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एलन मस्क को सरकारी कंपनी BSNL के साथ-साथ मुकेश अंबानी की Jio और सुनील भारती मित्तल की Airtel जैसी दिग्गज कंपनियों से मुकाबला करना होगा.
हालांकि यह वक्त बताएगा कि एलन मस्क की सेवाएं कीमत के मामले में Jio और Airtel की बराबरी कर पाएंगी या नहीं. दरअसल,ब्रॉडबैण्ड और वाईफाई इंटरनेट के मामले में भारत दुनिया में सबसे सस्ती सेवाएं दे रहा है. मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यवसायी एलन मस्क भी दुनिया के सबसे जीवंत इंटरनेट डेटा बाज़ार में आक्रामक प्रतिस्पर्धा की ख्वाहिश रख सकते हैं.
स्टारलिंक कई साल से भारतीय बाज़ार में घुसने की कोशिश कर रही है,और कंपनी की योजनाओं को पिछले माह उस वक्त बल मिला,जब भारत सरकार ने घोषित कर दिया कि सैटेलाइट ब्रॉडबैण्ड के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं की जाएगी,बल्कि उसे प्रशासनिक रूप से वितरित किया जाएगा - और यही एलन मस्क की इच्छा थी. दूसरी और,उनके प्रतिद्वंद्वी साबित होने जा रहे भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी इस मामले में नीलामी ही चाहते थे.
भारत के केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुष्टि की है कि स्टारलिंक ज़रूरी मंज़ूरी हासिल करने की प्रक्रिया में है,जिसके लिए उसे भारत सरकार को तसल्ली देनी होगी कि कंपनी सभी प्रकार का डेटा भारत में ही स्थानीय स्तर पर प्रोसेस और स्टोर करेगी,और उसके सैटेलाइट सिगनल एन्क्रिप्टेड तथा 100 फ़ीसदी सुरक्षित होंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,"जब आप सभी शर्तें पूरी कर लेते हैं,आपको लाइसेंस मिल जाता है... यदि वे (स्टारलिंक) भी ऐसे कर लेते हैं,तो हमें बेहद खुशी होगी..."
समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक,रिलायंस जियो के पास सैटेलाइट ब्रॉडबैण्ड सेवा शुरू करने के लिए ज़रूरी स्वीकृति पहले से मौजूद है,लेकिन उसने इस दिशा में काम शुरू नहीं किया है. उधर,स्टारलिंक ने भारत सरकार को सूचित कर दिया है कि वह सुरक्षा,डेटा स्टोरेज और सर्वर के लिए भारतीय नियमों-विनियमों का पालन करने के लिए तैयार है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति