चिप तकनीक

'1 महीने में गाना लिखने वाले को मार देंगे...', सलमान खान को फिर मिला धमकी भरा मैसेज

Nov 8, 2024 IDOPRESS

सलमान खान को फिर मिली धमकी

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टरसलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. अब सलमान खान को फिर से धमकी मिली है. इस बार मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया. ये धमकी गुरुवार रात करीब 12:00 बजे मिली. मैसेज में 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाने का जिक्र किया गया है. एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा,गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं. बीते 22 दिनों में 5वीं बार सलमान को धमकी मिली है.

सलमान खान को धमकियांं मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. अब एक बार फिर से सलमान खान को धमकी मिली है.

धमकी भरे संदेश में एक गाने का जिक्र है,जिसमें कथित तौर पर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों का नाम है,धमकी में कहा गया है कि जिम्मेदार गीतकार को एक महीने के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गाने नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उन्हें बचाकर दिखाए.

सलमान को पहले भी मिल चुकी धमकी

इससे पहले भी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिल चुकी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सऐप नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला था. ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि "लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिरमें जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर जान से मार देंगे,हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है,"

पहले भी ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं और अगर सलमान जिंदा रहना चाहते हैं तो बिश्नोई समाज मंदिरमें जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए.

दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी. कुछ महीने पहले,नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया था,जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को इससे पहले भी सलमान खान से जुड़ा एक धमकी भरा मैसेज मिला था. जिसमें अभिनेता से दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस नेबांद्रा (पूर्व) निवासी आजम मोहम्मद मुस्तफा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति