ट्रंप और कमला हैरिस की महाबहस के बीच पुतिन का जिक्र.
दिल्ली:
अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज दो दावेदारों कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप (Kamala Harris Donald Trump) के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट (US Presidential Debate) हुई. यह महाबहस फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में हुई. इस दौरान जब पुतिन का जिक्र आया तो कमला हैरिस ने कहा कि पुतिन डोनाल्ड ट्रंप को लंच में खा जाएंगे. कमला हैरिस ने ट्रंप पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन जैसे ताकतवर लोगों की मदद करने का आरोप लगाया और कहा कि ट्रंप को लग रहा है कि पुतिन उनके दोस्त हैं लेकिन वह उनको लंच ( दोपहर के भोजन) में खा जाएंगे.
ये भी पढ़ें-मैं युद्ध रुकवा दूंगा VS ये गर्भ पर रखेंगे नजर... ट्रंप बनाम कमला,जमकर जुबानी हमला,'शब्द युद्ध' का सार समझिए
ये भी पढ़ें-मैं युद्ध रुकवा दूंगा VS ये गर्भ पर रखेंगे नजर... ट्रंप बनाम कमला,'शब्द युद्ध' का सार समझिए
डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना कर रहे थे तो इस बीच कमला हैरिस ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि आप बाइडेन के नहीं बल्कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं यूक्रेन पर कमला हैरिस ने कहा,'हमारे नाटो साथी बहुत आभारी हैं कि आप अब राष्ट्रपति नहीं हैं,अगर आप राष्ट्रपति होते को पुतिन कीव में बैठे होते और उनकी नजर बाकी यूरोप पर होतीं. उन्होंने आगे कहा कि पुतिन तानाशाह हैं,जो आपको लंच में खा जाएंगे. इसके बाद ट्रंप ने हैरिस को इतिहास का सबसे खराब उपराष्ट्रपति कहते हुए दावा किया कि वह बातचीत कर यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध रोकने में सफल नहीं हो सकीं.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति