लक्ष्मण नापा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को झटका लगा है. रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. आज तीन बजे वो कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी का साथ छोड़ा है. दरअसल इस बार भाजपा ने इस बार रतिया सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है. इससे पहले भी भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी.
हरियाणा | भाजपा रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
भाजपा ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रतिया विधानसभा क्षेत्र से सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है। pic.twitter.com/FRsCUvbxsT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5,2024
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु,कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को क्रमश: नारनौंद,आदमपुर और रतिया (एससी) सीट से मैदान में उतारा गया है. हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं महापौर शक्ति रानी शर्मा कालका से चुनाव लड़ेंगी जबकि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से फिर से चुनाव लड़ेंगे. असीम गोयल को भाजपा ने अंबाला शहर विधानसभा सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है.
मंजू हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगी,जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूदा विधायक हैं. राज्य सरकार में मंत्री रंजीत सिंह चौटाला को सिरसा जिले की रानिया सीट से मैदान में नहीं उतारा गया है. उन्हें इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद थी,लेकिन भाजपा ने उनकी जगह शीशपाल कंबोज को मैदान में उतार दिया है.
रंजीत ने लोकसभा चुनाव से पहले रानिया से निर्दलीय विधायक के तौर पर जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. वह हिसार संसदीय सीट से चुनाव भी लड़े लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मंत्री संजय सिंह और पूर्व मंत्री संदीप सिंह सहित कुछ मौजूदा विधायकों का नाम भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल नहीं है.
चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को चरखी दादरी से मैदान में उतारा गया है. हरियाणा में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का लक्ष्य ‘हैट्रिक' लगाना है लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव पांच अक्टूबर को होने हैं और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति