Adani Group सिक्योर्ड,लिस्टेड और रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल बॉन्ड इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है.
नई दिल्ली:
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd.) का पहला रिटेल बॉन्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल गया है. अदाणी ग्रुप (Adani Group) की इस फ्लैगशिप कंपनी ने अपना पहला पब्लिक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) लॉन्च कर दिया है. अदाणी ग्रुप सिक्योर्ड,लिस्टेड और रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल बॉन्ड इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है.
NCDs को इश्यू के पूरे होने पर BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा. कंपनी का इरादा जुटाई गई रकम का करीब 75% कर्जों को चुकाने में करेगी,बाकी 25% हिस्सा SEBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक सामान्य कॉरपोरेट खर्चों में किया जाएगा. ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स,ए के कैपिटल और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस पब्लिक बॉन्ड इश्यू के लीड मैनेजर हैं.
ऑफर डॉक्यूमेंट के मुताबिक हर ऐप्लीकेशन में 10 NCDs का मिनिमम लॉट होगा. एक NCD के मल्टीपल्स और हर सीरीज में 10,000 रुपये की मिनिमम ऐप्लीकेशन वैल्यू होगी. NCDs 24 महीने,36 महीने और 60 महीने के टेन्योर में उपलब्ध होंगे. आठ सीरीज में क्वाटर्ली,कम्युलेटिव और एनुअल इंटरेस्ट पेमेंट ऑप्शंस रहेंगे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति