चिप तकनीक

युद्ध के मुहाने पर दुनिया, आर्थिक चुनौतियां, भयावह जलवायु परिवर्तन... : जयशंकर की 5 साल की भविष्यवाणी

Aug 14, 2024 IDOPRESS

विदेश मंत्री एस जयशंकर से नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित इवेंट में दुनिया के मौजूदा हालात को लेकर सवाल किए गए थे

नई दिल्ली:

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इजरायल-हमास की जंग,रूस-यूक्रेन युद्ध और ईरान-इजरायल में बढ़ते टकराव के बीच दुनिया के डार्क पिक्चर को लेकर चिंता जाहिर की है. एस जयशंकर ने मौजूदा हालात को देखते हुए दुनिया के लिए अगले 5 साल की भयावह भविष्यवाणी भी कर दी है. विदेश मंत्री ने कहा,"आने वाले 5 साल दुनिया के लिए बेहद भयानक होने वाले हैं. दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ी है."

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को एक इवेंट में ये बातें कही. उन्होंने कहा,"रूस और यूक्रेन के जंग के बीच ढाई साल से ज्यादा समय से जंग चल रही है. इससे वेस्ट एशिया में मिलिट्री टेंशन बढ़ता जा रहा है. जबकि साउथ ईस्ट में भी उथल-पुथल शुरू हो चुकी है. दुनिया के सामने आर्थिक चुनौतियां बड़ी होती जा रही हैं. वहीं,क्लाइमेट चेंज (Climate Change) भी हमारी चिंता को बढ़ा रहा है."

बांग्लादेश में भारतीयों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किये हुए है विदेश मंत्रालय: विदेश मंत्री जयशंकर

जयशंकर ने कहा,"आने वाले 5 या 10 साल दुनिया के लिए बेहद मुश्किल भरे होने वाले हैं. आर्थिक चुनौतियां और जलवायु परिवर्तन की घटनाएं भयानक हैं." वहीं,अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्शन को लेकर जयशंकर ने कहा,"अमेरिका में 5 नवंबर में होने वाले चुनाव मेंजो भी जीतेगा,मोदी सरकार उसके साथ काम करने को तैयार है."दरअसल,नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित इवेंट में विदेश मंत्री एस जयशंकर से दुनिया के मौजूदा हालात को लेकर सवाल किए गए थे. विदेश मंत्री से पूछा गया था कि दुनिया के ताजा हालात पर उनकी क्या राय है? इसके जवाब में जयशंकर ने कहा,"मैं एक आशावादी इंसान हूं. आम तौर पर मैं समाधान से निकलने वाली समस्याओं के बजाय समस्याओं के समाधान के बारे में सोचता हूं. मैं बहुत संयम के साथ कहूंगा कि हम एक असाधारण कठिन दौर से गुजर रहे हैं."

#WATCH | Delhi | On being asked how he sees the world today,EAM Dr S Jaishankar says,"...We are going through an exceptionally difficult period. If I were to say give a 5-year forecast,then it would be a grim forecast. And I think the answers are there,you see what is… pic.twitter.com/JVgWwetsco

— ANI (@ANI) August 13,2024

हम कोरोना को टेकेन फॉर ग्रांटेंड लेने लगे


जयशंकर ने कहा,"मेरे पास दुनिया के लिए 5 साल की भविष्यवाणी है... आप देखिए मिडिल ईस्ट में क्या हो रहा है. यूक्रेन में क्या चल रहा है. साउथ ईस्ट और ईस्ट एशिया की तरफ भी नज़र दौड़ाइए. एक ये भी बड़ी बात है कि हम अभी भी कोरोना महामारी के प्रभाव में हैं. जो इस महामारी से बच निकला है,वो इसे टेकेन फॉर ग्रांटेंड (हल्के में लेना) ले रहा है. कितने लोग इस महामारी से अब तक उबर नहीं पाए हैं."

बांग्लादेश संंकट में क्या पाकिस्तान का हाथ? राहुल गांधी के सवाल पर एस जयशंकर ने दिया ये जवाब

विदेश मंत्री ने कहा,"मिडिल ईस्ट या वेस्ट एशिया की बात करें,तो वहां अशांति बढ़ती जा रही है. सोमवार को अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने ईरान से जंग की संभावनाओं को खत्म करने को कहा."

जंग से बढ़ रही हैं आर्थिक चुनौतियां


जयशंकर ने दुनिया में चल रही दो जंग और ईरान-इजरायल में बढ़ते मनमुटाव पर कहा,"इनके बीच का तनाव धीरे-धीरे आर्थिक चुनौतियों में तब्दील होता जा रहा है. जैसे बीते साल रूस और यूक्रेन में चल रही जंग की वजह से ईंधन के दामों में बढ़ोतरी हो गई थी. उर्वरकों के दाम में भी अचानक से इजाफा दर्ज किया गया था.

जयशंकर कहते हैं,"इन दिनों आप देख सकते हैं कि दुनिया किन आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा देश संघर्ष कर रहे हैं. आज कारोबार करना मुश्किल होता जा रहा है. फॉरिन एक्सचेंज की भी शॉर्टेज होने लगी है. विकास के रास्ते में इसी तरह की कई बाधाएं हैं."लाल सागर में बढ़ रही समुद्री लुटेरों की घटनाएं


विदेश मंत्री ने इसके साथ ही लाल सागर में समुद्री लुटेरों की घटनाओं पर भी चिंता जताई है. ईरान समर्थित हूथी मिलिशिया के लड़ाके कमर्शियल जहाजों को टारगेट कर रहे हैं." उन्होंने कहा- लाल सागर में जो हो रहा है,वो अब सिर्फ न्यूज तक सीमित नहीं रह गया. इसके भयंकर परिणाम होने जा रहे हैं."

क्या शेख हसीना जाएंगी लंदन? एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से की बात

अमेरिका में जो जीतेगा,भारत उसके साथ


जयशंकर ने इस दौरान अमेरिका के इलेक्शन पर ज्यादा कुछ तो नहीं बोला,लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका में चाहे ट्रंप आए या कमला हैरिस... जो भी आएगा भारत सरकार उसके साथ काम करने को तैयार है.

बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं. पहले रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुकाबला होने वाला था. लेकिन बाइडेन ने स्वास्थ्य का हवावा देते हुए नॉमिनेशन वापस ले लिया. अब कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार हैं.

जयशंकर ने मालदीव में इस परियोजना का किया उद्घाटन,मुइज्जू ने PM मोदी का जताया आभार

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति