Stock Market Updates: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में आज गिरावट दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:
Stock Market Today:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों पर आगामी फैसले को लेकर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 8 अगस्त को सपाटनोट पर कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 47.52 अंक (0.060%) गिरकर 79,420.49 पर और निफ्टी 48.95 अंक (0.20%) लुढ़ककर 24,248.55 पर खुला है.
9:18 बजे के करीब सेंसेक्स 198.90 अंक (0.25%) गिरकर 79,269.11पर और निफ्टी 69.65 अंक (0.29%) लुढ़ककर 24,227.85 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 325.97 अंक गिरकर 79,142.04 अंक पर और निफ्टी 99.1 अंक फिसलकर 24,198.40 अंक पर पहुंच गए. निवेशक आरबीआई के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावावैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी की आशंका भी बाजार को प्रभावित कर रही है.
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स,आईटीसी,टाइटन,एचयूएल,इंडसइंड बैंक,एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स हैं. इन्फोसिस,जेएसडब्ल्यू स्टील,विप्रो,टाटा स्टील,अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स हैं.
आईटी,पीएसयू बैंक,फिन सर्विस,एफएमसीजी,इन्फ्रा और मेटल इंडेक्स में गिरावट हैं.वहीं,रियल्टी,मीडिया,फार्मा और हेल्थकेयर में तेजी बनी हुई है.
लार्ज कैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप में सपाट कारोबार हो रहा है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2 अंक की मामूली तेजी के साथ 56,876 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 36 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,420 पर बना हुआ है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति