राज्यसभा में क्यों आहत हो गए मल्लिकार्जुन खरगे.
दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge On Ghanshyan Tiwari) मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान काफी अहत हो गए. दरअसल बीजेपी सासंद घनश्यान तिवारी ने मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर कुछ टिप्पणी की थी,जिससे कांग्रेस अध्यक्ष आहत हो गए. उन्होंने जवाब में कहा कि मेरे पिता ने मेरा नाम बहुत ही सोच समझकर रखा था. वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह घनश्याम तिवारी के बयान को एक बार फिर से देखेंगे. हालांकि उनका मकसद खरगे को आहत करने का नहीं रहा होगा.
खरगे ने कहा कि उनका नाम उनके पिता ने सोच समझकर ही रखा है. उनके पिता चाहते थे कि 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उनके बेटे का नाम हो. घनश्याम तिवारी को उनके नाम से क्या दिक्कत है,जो उन्होंने ऐसा बोला. उन्होंने परिवारवाद का भी आरोप लगाया,जबकि वह अपने परिवार से राजनीति में आने वाले पहले सदस्य हैं.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति