भारतीय मूल के कनाडाई सासंद को खालिस्तानियों की धमकी.
नई दिल्ली:
कनाडा में अल्बर्ट राज्य की राजधानी एडमोंटन में हालही में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ (Canada Temple Vandalism) की गई थी औरमंदिर में भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे. इस घटना पर भारतीय मूल के कनाडाई सांसद ने चिंता जताई है. कनाडाई सांसद चंद्र आर्य (Canada MP Chandra Arya Threaten) ने बुधवार को कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी देश को "प्रदूषित" कर रहे हैं. यह अधिकारों के चार्टर के तहत स्वतंत्रता का "दुरुपयोग" है.
उन्होंने कहा कि कनाडा में बढ़ते हिंदूफोबिया के बीच,यहां से करीब 3,400 किमी दूर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में अल्बर्टा के एडमोंटन में सोमवार सुबह कथित घृणास्पद और भारत विरोधी नारों के साथ बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई. इसके साथ ही उनको भी खलिस्तानियों ने धमकी दी है.
In response to my condemnation of the vandalism of the Hindu temple BAPS Swaminarayan Mandir in Edmonton and other acts of hate and violence by Khalistan supporters in Canada,Gurpatwant Singh Pannun of Sikhs for Justice has released a video demanding me and my Hindu-Canadian… pic.twitter.com/vMhnN45rc1
— Chandra Arya (@AryaCanada) July 24,2024
सांसद चंद्र आर्य ने कहा,"खालिस्तानी चरमपंथी हमारे कनाडाई चार्टर ऑफ राइट्स द्वारा गारंटीकृत स्वतंत्रता का दुरुपयोग करके हमारी धरती को प्रदूषित कर रहे हैं. आर्य का ये बयान खालिस्तान चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत-कनाडा संबंधों में गंभीर तनाव की पृष्ठभूमि के बीच आया है,जिसकी पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सांसद आर्य ने आगे कहा,''जैसा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं,खालिस्तानी चरमपंथी नफरत और हिंसा की अपनी सार्वजनिक बयानबाजी से आसानी से बच निकलते हैं. मैं इसे फिर से दोहराना चाहता हूं कि कनाडा में रहने वाले हिंदू सच में परेशान हैं. इससे पहले कि ये बयानबाजी हिंदू कनाडाई लोगों के खिलाफ हमलों में तब्दील हो जाए,मैं फिर से कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील करता हूं. ''बता दें कि बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारे लिखे गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति