Budget 2024 For Farmers: बजट में किसानों को क्या-क्या मिला.
नई दिल्ली:
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने देश के अन्नदाताओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं,जिस पर पूरा देश पहले से नजर लगाए बैठा था. वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि सेक्टर का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है.उन्होंने किसानों (Budget For Farmers) के लिए क्या बड़े ऐलान किए हैं,देखिए.
ये भी पढ़ें-Budget:पहली जॉब पाने वालों की बल्ले-बल्ले,सरकार EPFO अकाउंट में देगी 15 हजार,जानें कैसे
केंद्रीय बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन,कराधान सुधार,बुनियादी ढांचे को बढ़ावा,स्थानीय विनिर्माण,नौकरी और कौशल सृजन पर जोर और अधिक श्रम-प्रधान क्षेत्रों में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेटिव (पीएलआई) आवंटन का समर्थन करने पर केंद्रित है. बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति