युवाओं को अतिरिक्त पीएफ,समेट कई योजनाएं
नई दिल्ली:
Budget 2024: नीतीश कुमार,चंद्रबाबू नायडू,युवा और नई टैक्स व्यवस्था चुनने वाले आज बेहद खुश हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन चारों के लिए बजट का पिटारा खोल दिया है. नीतीश कुमार के बिहार में सड़कों के लिए ₹26,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है,वहीं आंध्र को 15,000 करोड़ रुपये का तोहफा मिला है. बता दें कि बिहार और आंध्र प्रदेश में भाजपा के गठबंधन की सरकार है. वित्त मंत्री ने पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को अतिरिक्त पीएफ देने का भी ऐलान किया है.
युवाओं को अतिरिक्त पीएफ,समेट कई योजनाएं
वित्त मंत्री ने छात्रों के हितों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि छात्रों को मॉडल स्किल लोन का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए छात्रों को 7.5 लाख रुपये लोन देने का ऐलान केंद्र सरकार की ओर से किया गया है. इससे 25 हजार छात्रों को फायदा पहुंचेगा और जो छात्र पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे,वो अब पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. वहीं,वित्त मंत्री ने पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को अतिरिक्त पीएफ देने का भी ऐलान किया है. इससे करीबन 23 लाख युवाओं को फायदा पहुंचेगा. इसके अलावा,केंद्र सरकार ने देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में आगामी दिनों में कई बड़े कदम भी उठाए जाएंगे. निर्मला सीतारमण ने कहा कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करेगी. महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है.
नीतीश के बिहार के लिए 26,000 करोड़ रुपये की योजनाएं
बिहार में सड़कों के लिए ₹26,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है. वित्त मंत्री ने बताया कि 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. बिहार में नए हवाई अड्डे,मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा. बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा.
चंद्रबाबू नायडू को 15,000 करोड़ रुपये का तोहफा
आंध्र प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भी बजट में बड़ा तोहफा मिला है. वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए प्रयास किए हैं. राज्य की पूंजी की आवश्यकता को समझते हुए,हम बहुपक्षीय एजेंसियों के माध्यम से विशेष वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करेंगे. चालू वित्त वर्ष में,भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त राशि के साथ 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी. हमारी सरकार पोलावरम सिंचाई परियोजना के शीघ्र पूरा होने और वित्तपोषण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है जो आंध्र प्रदेश और उसके किसानों के लिए जीवन रेखा है.
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
नये इनकम टैक्स रिजीम चुनने वालों को ये फायदे
वित्त मंत्री ने करदाताओं को भी बजट में कुछ राहत देने की व्यवस्था की है. बजट में नई टैक्स व्यवस्था में मानक कटौती ₹50,000 से बढ़ाकर ₹75,000 की गई है. नई टैक्स व्यवस्था में इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है. नई टैक्स रिजीम में 3 लाख तक की आय वाले लोगों पर कोई कर नहीं लगेगा. 3 से 7 लाख तक की कमाई पर 5 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा. 7 से 10 लाख की आय होने पर 10 फीसदी की दर से आय कर लगेगा. 10 से 12 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 15 फीसदी की दर से आयकर लगेगा. 12 से 15 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 20 फीसदी आयकर लगेगा. 15 लाख से ज्यादा के टैक्सेबल आय पर 30 फीसदी की दर से आयकर लगेगा. इसके साथ ही सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कर कटौती को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया है.
ये भी पढ़ें :-नई टैक्स रिजीम चुनने वालों को बजट में बड़ा तोहफा,3 लाख तक कोई टैक्स नहीं