चिप तकनीक

सोना, चांदी, कैंसर की दवा हुईं सस्ती, जानिए बजट में क्या हुआ महंगा-क्या सस्ता

Jul 23, 2024 IDOPRESS

Budget 2024 : बजट में वित्त मंत्री ने किए कई बड़े ऐलान

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 7वां बजट पेश कर दिया हैं. इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे हैं. इस बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. लेकिन सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर टिकी थी कि इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा. इस बार बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा कर दी है. वहीं कैंसर की दवा भी सस्ती कर दी गई. लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की घोषणा की गई है. जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भी सस्ते हो सकते हैं. साथ ही इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा की गई है.

यहां जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा

कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टमछूटमोबाइल फोन,संबंधित पुर्जों,चार्जरों पर सीमा शुल्क घटायाएक्सरे ट्यूब पर छूटमोबाइल फोन,चार्जर पर ड्यूटी 15% कम25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्मफिश फीड पर ड्यूटी घटीदेश में बनने वाले चमड़े,कपड़ा और जूते सस्ते होंगेसोना,चांदी पर 6% कम ड्यूटीप्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटीप्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ापेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ीपीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफाहवाई सफर महंगासिगरेट भी महंगी हुईकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी..." pic.twitter.com/ldCdibXaBZ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23,2024

बजट में विकसित भारत का रोडमैप

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया,उसमें रोजगार,कौशल विकास,कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक 'विकसित भारत' के लिए रोडमैप है. मोदी 3.0 के तहत पहला बजट एक आर्थिक दृष्टिकोण तैयार करता है जो फिस्कल प्रूडेंस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. यह पीएम मोदी सरकार का 2014 के बाद से लगातार 13वां बजट है,जिसमें दो अंतरिम बजट शामिल हैं.

बजट की क्या बड़ी घोषणाएं

केंद्रीय बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन,कराधान सुधार,बुनियादी ढांचे को बढ़ावा,स्थानीय विनिर्माण,नौकरी और कौशल सृजन पर जोर और अधिक श्रम-प्रधान क्षेत्रों में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेटिव (पीएलआई) आवंटन का समर्थन करने पर केंद्रित है. रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने तीन योजनाओं की घोषणा की है.

रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"सरकार रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं शुरू करेगी. पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए योजना,जिसमें सभी क्षेत्रों में कार्यबल में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा. रोजगार देने वाली योजना से 2.1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा."

ये भी पढ़ें :बजट 2024 में किन 9 क्षेत्रों पर किया गया खास फोकस,वित्त मंत्री ने बताया

ये भी पढ़ें :मुद्रा लोन की लिमिट को 10 से बढ़ाकर 20 लाख की,वित्त मंत्री का बजट में बड़ा ऐलान

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति