चिप तकनीक

आप भी आते हैं तो ऐसा ही लगता है ना? PM मोदी ने जब भारतीयों को बताया कैसे बदल रहा है भारत

Jul 9, 2024 IDOPRESS

दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं भारत बदल रहा है: पीएम मोदी

नई दिल्ली:

रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पिछले 10 सालों में देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी है,उसे देखकर दुनिया हैरान है. उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग जब भारत आते हैं,तो कहते हैं भारत बदल रहा है. इसका बाद चुटकी लेते हुए मोदी ने भारतीयों से सवाल किया- बताइए आपको भी ऐसा ही लगता है ना? पीएम मोदी ने कहा कि वह आखिर ऐसा क्या देख रहे हैं. वह भारत का कायाकल्प और नवनिर्माण साफ-साफ देख रहे हैं. भारत आज जी-20 जैसा सफल आयोजन कर रहा है. भारत यह देखकर एक स्वर से कहती है- देखिए भारत बदल रहा है.

WATCH LIVE : PM नरेंद्र मोदी के रुस दौरे का दूसरा दिन #PMModi | #Russia https://t.co/t5HfHovg0H

— NDTV India (@ndtvindia) July 9,2024पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत अपने एयरपोर्ट की संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर देता है,तो दुनिया कहती है कि वाकई भारत बदल रहा है.जब भारत केवल 10 साल में 40 हजार किलोमीटर से ज्यादा यह आकंड़ा याद रखना रेल लाइन का इक्ट्रिफिकेशन कर देता है,तो दुनिया को भी भारत के पावर का अहसास होता है. उसे भी लगता है कि देश बदल रहा है.

आज भारत डिजिटल पेमेंट्स के नए रेकॉर्ड बना रहा है. आज भारत एल-1 पॉइंटस से सूरज की परिक्रमा पूरी करता है,आज जब भारत दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाता है,आज जब दुनिया की सबसे बड़ा स्टैट्यू बनाता है,तो दुनिया कहती है,भारत बदल रहा है. भारत अगर बदल रहा है क्योंकि वह अपने 140 करोड़ नागरिकों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है.

Video :PM Modi Russia Visit | "मैं अपने साथ हिन्दुस्तान की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं": पीएम मोदी

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति