ब्रिटेन के आम चुनाव में भारत मूल की सोनिया कुमार को डडली सीट पर विजय मिली है.
नई दिल्ली:
पाकिस्तान मूल के ब्रिटेन (Britain) वासी वोटरों को खुश करने के लिए कश्मीर को लेकर अलगाववादी सोच को हवा देने वाले कंजरवेटिव उम्मीदवार मार्को लॉन्गी (Marco Longhi) की चुनाव में 'हवा' निकल गई. डडले (Dudley) सीट पर उनको भारत मूल की सोनिया कुमार (Sonia Kumar) ने पराजित कर दिया. ब्रिटेन के सन 2019 के आम चुनाव में डडले नार्थ सीट पर मार्को लॉन्गी को जीत मिली थी. वे इस बार फिर चुनाव लड़े. उनके खिलाफ लेबर पार्टी की सोनिया कुमार मैदान में उतरी थीं.
हालांकि नतीजे पिछली बार की तरह लॉन्गी के पक्ष में नहीं गए. इस बार सोनिया कुमार को 12215 वोट मिले और लॉन्गी सिर्फ 10,315 वोट हासिल कर सके. सोनिया की 1900 वोटों से जीत गईं.
लॉन्गी ने पूछा था कि,''क्या उनकी प्रतिद्वंद्वी सोनिया कुमार संसद में कश्मीर के लिए बोलेंगी? उन्होंने लिखा था कि- मैं यह फैसला आप पर छोड़ता हूं. यदि आप मुझे वोट देंगे तो मैं संसद में कश्मीर के लिए आवाज उठाऊंगा.''लॉन्गी ने पत्र के जरिए समुदायों को बांटने के लिए सोनिया कुमार के उपनाम को बड़े अक्षरों में हाईलाइट किया था ताकि मतदाता उन्हें हिंदू के रूप में पहचानें और उन्हें वोट न दें. लॉन्गी ने प्रचार के दौरान हिन्दू समुदाय,बीजेपी,पीएम मोदी और कश्मीर पर भी जहर उगला था.
सोनिया कुमार ने भी लॉन्गी के पत्र की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि वे अपने कंजरवेटिव प्रतिद्वंद्वी की ओर से ब्रिटिश पाकिस्तानी मतदाताओं को भेजे गए विभाजनकारी पत्र से निराश और स्तब्ध हैं.
Photo Credit: Image shared by @ShaukatAli
उन्होंने लिखा- ''मुझे हमारी ओर से चलाए गए अभियान पर बहुत गर्व है और मैं इस यात्रा में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हूं. मेरे साथ खड़े होने के लिए मैं तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करती हूं. अब काम में जुटने और कुछ बदलाव लाने का समय आ गया है.''
यह भी पढ़ें -
ब्रिटेन चुनाव: चुने गए 15 पाकिस्तानी,लेकिन सब पर भारी पड़ गए अपने ये 29 हिंदुस्तानी,देखिए लिस्ट
ब्रिटेन के नए सांसद कनिष्क नारायण का जानिए बिहार कनेक्शन
'कश्मीर' और 'हिंदूफोबिया' पर क्या सोचती है ब्रिटेन की नई '400 पार' वाली सरकार,जानिए
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति