दिल्ली में हवाई अड्डे की छत ढहने के बाद टी1 पर विमानों का प्रस्थान स्थगित.
नई दिल्ली:
Delhi Rain News: मॉनसून की पहली ही बारिश दिल्ली पर भारी पड़ी है. रातभर दिल्ली में इतना पानी बरसा कि इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 का पार्किंग शेड भरभराकर गिर गया. लोहे का भारी ढांचा चंद ही सेकेंड्स में धराशायी हुआ. इस दर्दनाक हादसे में उसके नीचे खड़ीं कई कैब दब गईं. इसमें एक कैब ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं.इस घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सुबह एयरपोर्ट का दौरा किया. उन्होंने कहा कि घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद किया गया है,हर चीज की पूरी तरह से जांच की जा रही है.
दर्दनाकः कैब ड्राइवर को पता भी न चला,कार में बैठे-बैठे मौत
#UPDATE दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से 4 लोग घायल हो गए हैं। सभी को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया: दिल्ली फायर सर्विस https://t.co/jjwGp94sCG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28,2024इस हादसे से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से छत का एक हिस्सा गाड़ियों पर गिर गया और गाड़ियां बुरी तरह से दब गई.अधिकारियों ने बताया कि छह लोगों में से एक को कार के अंदर से बचाया गया,जिस पर लोहे का बीम गिर गया था.
#WATCH | 4 people were injured after a roof collapsed at the Terminal-1 of Delhi airport. Rescue operation underway pic.twitter.com/A0KHLFFTH6
— ANI (@ANI) June 28,2024दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' (डायल) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,इस घटना के कारण टर्मिनल-1 से सभी विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘चेक-इन काउंटर' बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. साउथ दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हुआ है. बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर यातायात भी प्रभावित हुआ है.
Video : Mumbai के Mahalakshmi Race Course के अस्तित्व का संघर्ष क्या अब खत्म होगा?
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति