अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) की 'सेवा भावना - सेवा साधना है,सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है' की भावना के मुताबिक देश का सबसे बड़ा स्किल एंड एम्प्लॉय प्रोग्राम लॉन्च किया है. अदाणी ग्रुप ने इसके लिए इंडो-जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (IGCC) के साथ साझेदारी की है. इस पहल का उद्देश्य 'मेक इन इंडिया' को सपोर्ट करने के साथ भारत के लिए फ्यूचर रेडी वर्कफोर्स तैयार करना है.
इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IGCC) के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से अदाणी ग्रुप का लक्ष्य ग्रीन एनर्जी,मैन्युफैक्चरिंग,उच्च तकनीक क्षेत्रों,प्रोजेक्ट एक्सीलेंस और इंडस्ट्रियल डिजाइन जैसे उद्योगों के लिए एक कुशल टैलेंट पूल तैयार करना है.
1956 में स्थापित,IGCC एक नॉन-प्रॉफिट संगठन है और विदेश में सबसे बड़ा जर्मन द्वि-राष्ट्रीय चैंबर है. इसके साथ ही भारत में सबसे बड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स है,जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की करीब 4,000 सदस्य कंपनियां हैं.
अदाणी स्किल्स और एजुकेशन के CEO रॉबिन भौमिक ने कहा कि ये पार्टनरशिप हमारे ग्रुप के उच्च स्तरीय तकनीकी प्रतिभा विकसित करने के मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और ‘मेक इन इंडिया' अभियान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है. हमारी कोशिश छात्रों को पहले दिन से ही इंडस्ट्री रेडी बनाना है,जिससे वे भारत की ग्रोथ स्टोरी में योगदान दे सकें.
उन्होंने बताया कि अदाणी परिवार ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के फंड का संकल्प लिया है,जिससे मुंद्रा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान और फिनिशिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारत के टेक्नोलॉजी और व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े छात्रों का चयन कर उद्योगों की आवश्यकताओं और करियर लक्ष्यों के अनुरूप ट्रेनिंग देना है.
IGCC की डिप्टी डायरेक्टर जनरल और डी ई इंटरनेशनल सर्विसेज की प्रमुख उटे ब्रॉकमैन ने कहा,'अदाणी ग्रुप के साथ हमारी ये पार्टनरशिप भारत के औद्योगिक विकास और इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए अगली पीढ़ी की प्रतिभा विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति