Stock Market News Updates: पिछले दो कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में जबरदस्त उछाल के चलते निवेशकों की संपत्ति में 8.67 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
नई दिल्ली:
Share Market Updates:शेयर बाजार में बीते दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी,और आज यानी 19 मार्च को भी भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले हैं. सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 75,473.17 अंक पर पहुंच गया,जिसमें 171.91 अंकों (0.23%) की बढ़त दर्ज की गई,जबकि एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) 40.65 अंकों (0.18%) की तेजी के साथ 22,874.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 17.21 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 75,318.47 पर कारोबार कर रहा था,जबकि निफ्टी 4.65 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 22,838.95 पर था.
सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्स कुल 1,472.35 अंक या 1.99% बढ़ा.मंगलवार को सेंसेक्स 1,131.31 अंक (1.53%) चढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ.दिन के दौरान सेंसेक्स 1,215.81 अंक (1.63%) बढ़कर 75,385.76 तक पहुंच गया था.वहीं,निफ्टी (Nifty) भी मंगलवार को 325.55 अंक (1.45%) बढ़कर 22,834.30 के स्तर पर बंद हुआ.
इस तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) दो दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपये हो गया.
पिछले 17 सत्रों तक शुद्ध बिकवाली करने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 मार्च को 694.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति