ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शॉट लगाते विराट कोहली.
Ind Vs Aus: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है. मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदारी 84 रनों की पारी खेली. 265 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी को कोहली ने बेहतरीन तरीके से कंट्रोल किया. पांचवें ओवर में शुभमन गिल के आउट होने के बाद कोहली बल्लेबाजी के उतरे. उस समय भारत का स्कोर 30 रन था. बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के सामने इंडिया की शुरुआत खराब हो चुकी थी. भारतीय पारी में अभी 13 रन ही मात्र जुड़े थे कि कप्तान रोहित शर्मा भी चलते बने.
मैच की समाप्ति के बाद टीम इंडिया की जीत पर एनडीटीवी पर बात करते हुए सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट राकेश कुमार राव ने कहा कि कंट्रोल करना कोई विराट से सीखे,शतक से ज्यादा बड़ी है कोहली की यह पारी.
करण कौशल ने आगे कहा किविराट ने एंकर पारी खेली,विराट ने बताया कि वो क्यों विराट हैं. विराट की यह पारी बहुत बड़ी पारी है. श्रेयष और केएल राहुल ने भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया को जिसने भी बड़े टूर्नामेंट में हराया,ट्रॉफी उसने ही जीती है. अब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है तो मुझे लगता है कि भारत ही ट्रॉफी जीतेगी.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति