पटना:
70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में आज भी छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है. आजलोकप्रिय शिक्षक खान सर भीधरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वाले छात्रों से कहा कि "हमारी सिर्फ एक मांग है,री-एग्जाम,री-एग्जाम... एक ही नारा एक ही मांग री-एग्जाम,री-एग्जाम... हम सब क्या मांगते हैं री-एग्जाम,हम सब अपना हक मांगते हैं,नहीं किसी से भीख मांगते हैं. विजयी भव..." इसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्राओं से गले मिलकर खान सर SDM से मिलने के लिए चले गए.
वहीं,बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि अन्य केंद्रों में परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. बीपीएससी परीक्षा को लेकर सियासत भी गर्म है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी धरनास्थल पहुंचकर छात्रों का समर्थन कर चुके हैं. पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार बंद की घोषणा की है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति