असद का जन्म 11 अगस्त,1975 में लंदन में हुआ था.
मॉस्को:
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल-असद ने एक अदालत में तलाक की अर्जी दी है. मीडियो रिपोर्टर के अनुसारअस्मा अल-असद रूस में नहीं रहना चाहती हैं और वापस लंदन जाना चाहती हैं. ऐसे में उन्होंनेबशर अल-असद से अलग होने का फैसला लिया है. अस्मा ने रूसी अदालत में तलाक की याचिका दाखिल की है. बता दें11 दिनों की आक्रामकता के बाद,इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में किए गए एक विद्रोही गठबंधन ने असद को सत्ता से हटा दिया था. जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ रूस भाग गए थे. रूस ने असद और उसके परिवार को 'मानवीय आधार' पर शरण दी है. खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि असद भी लंदन जाने की कोशिश कर रहे हैं.
लंदन में सीरियाई माता-पिता के यहां जन्मी अस्मा के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है.अस्मा2000 में ब्रिटेन से सीरिया चली गईं थी.साल 2000 में उन्होंने असद से शादी की थी.शादी के समय उनकी उम्र 25 साल थी.
रूसी अधिकारियों ने बशर अल-असद की संपत्ति और पैसे जब्त कर लिए है. सीरिया से वो मॉस्को 270 किलोग्राम सोना,2 बिलियन डॉलर लेकर गए थे. रूस ने बशर अल-असद के भाई माहेर अल-असद को शरण देना स्वीकार नहीं किया था.
ये भी पढ़ें-क्या एक दिन मस्क बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? सवाल का जानिए ट्रंप ने दिया क्या जवाब
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति