ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को AI पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया
सैन फ्रांसिस्को:
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पर सीनियर पॉलिसी एडवाइजर बनाने का फैसला किया है. कृष्णन इससे पहले ‘माइक्रोसॉफ्ट',‘ट्विटर',‘याहू',‘फेसबुक' और ‘स्नैप' में ‘प्रोडक्ट टीमों' का लीड कर चुके हैं और वह डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे. ट्रंप ने डेविड को ‘व्हाइट हाउस एआई एंड क्रिप्टो ज़ार' नियुक्त करने की घोषणा की है.
भारतीय मूल के कृष्णन ने उन्हें इस पद के लिए नामित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,'मैं अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'
🇺🇸 I'm honored to be able to serve our country and ensure continued American leadership in AI working closely with @DavidSacks.
Thank you @realDonaldTrump for this opportunity. pic.twitter.com/kw1n0IKK2a
— Sriram Krishnan (@sriramk) December 22,2024भारतीय अमेरिकी समुदाय ने कृष्णन को नामित किए जाने का स्वागत किया है. इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा,'हम श्रीराम कृष्णन को दिल से बधाई देते हैं और हमें खुशी है कि उन्हें निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. कई वर्षों से श्रीराम आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में एक अंतर्दृष्टिपूर्ण विचारक और प्रभावशाली टिप्पणीकार रहे हैं. सार्वजनिक नीति,अंतरराष्ट्रीय मामलों,निवेश और प्रौद्योगिकी के मिश्रण से किया गया उनका पिछला काम उन्हें अच्छी मदद देगा,क्योंकि वह इस महत्वपूर्ण भूमिका में देश की सेवा करेंगे.'
ये भी पढ़ें :-क्या एक दिन मस्क बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? सवाल का जानिए ट्रंप ने दिया क्या जवाब
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति