नयी दिल्ली:
भारत के डेटा सेंटर बाजार (India Data Center Market) ने पिछले छह साल में 60 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया है. रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी सीबीआरई ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए अनुमान जताया है कि 2027 के अंत तक कुल प्रवाह 100 अरब डॉलर को पार कर जाएगा. सीबीआरई दक्षिण एशिया ने बुधवार को ‘2024 इंडिया डेटा सेंटर मार्केट अपडेट' रिपोर्ट जारी की.
कंपनी ने कहा,“भारत में डेटा सेंटर बाजार में वैश्विक कंपनियों,रियल एस्टेट डेवलपर और निजी इक्विटी कोष की ओर से पर्याप्त निवेश हुआ है,जो देश के तेजी से बढ़ते बाजार से लाभ उठाना चाहते हैं.”
कुल निवेश प्रतिबद्धताओं के मामले में महाराष्ट्र,तमिलनाडु,तेलंगाना,उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल अग्रणी राज्य बनकर उभरे.
सीबीआरई के भारत,दक्षिण-पूर्व एशिया,पश्चिम-एशिया और अफ्रीका के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंशुमान मैगजीन ने कहा कि भारत का डेटा सेंटर बाजार अभूतपूर्व वृद्धि का अनुभव कर रहा है. यह बढ़ती डिजिटल खपत,सरकारी पहल और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय,दोनों तरह की कंपनियों की ओर से महत्वपूर्ण निवेश के संयोजन से प्रेरित है.
(हेडलाइन के अलावा,इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है,यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति