गोरखपुर से देवरिया गई थी बारात
देवरिया:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक शख्स को बारात में नशे में धुत होकर जाना भारी पड़ा. लोगों ने खंभे से बांधकर इस बाराती की जमकर पिटाई की. नशे में धुत बाराती को समझ ही नहीं आया कि आखिर उसके साथ ये सब क्यों हो रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस शख्स की जान बचाई. इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. बाराती की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गोरखपुर से देवरिया गई थी बारात
गोरखपुर से एक बारात पड़ोसी जिले देवरिया के लिए निकली थी. इस दौरान कई बारातियों ने जमकर शराब पी ली. घटना देवरिया के तरकुलवा गांव की है,जहां एक स्थानीय विवाह भवन में बारात आनी थी. बारात जब विवाह स्थल की ओर बढ़ रही थी,तब खुशनुमा माहौल था. बाराती बैंड बाजे पर जमकर नाच रहे थे. इस दौरान नशे में धुत एक बाराती रास्ता भटक गया. वह एक सुनसान गली में पहुंच गया. जब उसे बारात घर का रास्ता नहीं मिला,तब उसने एक घर का दरवाजा खटखटाया.
बाराती ने आधी रात को खटखटाया एक घर का दरवाजा...
बाराती ने सोचा की घर के अंदर से कोई शख्स निकलेगा,तो वह उससे बारात घर का रास्ता पूछ लेगा. लेकिन आधी रात को जब बाराती ने इस घर का दरवाजा खटखटाया,तो लोगों ने उसे चोर समझ लिया. लोगों ने 'चोर,चोर' चिल्लाना शुरू किया,तो गांववालों की भीड़ जुट गई और बाराती को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने इस शख्स को बिजली के खंभे से बांध दिया और लोग उसे पीटने लगे. विरोध के बावजूद जब भीड़ ने उससे पूछताछ की तो उसे लात-घूंसों से पीटा गया. इस दौरान लोगों ने इस पिटाई का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
गांव में एक दिन पहले ही हुई थी चोरी
बाराती को जब खंभे से बांधकर पीटा जा रहा था,तब किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,तो कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही गांव में एक चोरी हुई थी. इसलिए लोगों को लगा कि ये शख्स भी कोई चोर है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया,जहां उसकी मरहम पट्टी की गई. अगली सुबह पीड़ित परिवार उसे लेने पहुंचा और घर ले गया.
इसे भी पढ़ें:-'संभल' जाने की जिद पर अड़े समाजवादी पार्टी के नेता,डीएम ने लगाई धारा-163,अखिलेश यादव भड़के