नई दिल्ली:
इस साल दिवाली(Diwali) में देश की राजधानी दिल्ली में जबर्दश्त उत्साह देखने को मिला. लोगों में उत्साह चरम पर था हालांकि कई जगहों पर कई छोटी मोटी घटनाओं के कारण परेशानी भी हुई. हालांकि कोई बड़ी घटना राष्ट्रीय राजधानी में नहीं हुई. फायर बिग्रेड की तरफ से दिए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार की सुबह 5 बजे के बीच 310 इमरजेंसी कॉल आए. ये अब तक का रिकॉर्ड है इससे पहले कभी भी दिवाली के मौके पर इतने इमरजेंसी कॉल या मदद के लिए फोन नहीं आए थे.
किस वर्ष आए कितने फायर कॉल?
सालकॉल की संख्या2024318202320820222012021152202020520192452018271201720420162432015290
दिल्ली में अपराधियों ने दिवाली के दिन 2 की हत्या की
दिल्ली के शाहदरा में गुरुवार को दो हथियारबंद लोगों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसका बेटा घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि घटना में आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई जबकि कृष शर्मा (10) गोली लगने से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे,तभी रात लगभग आठ बजे उन पर हमला हुआ.
अधिकारी ने बताया,‘‘रात लगभग साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल आने पर पुलिस की एक टीम भेजी गई. टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले.'' प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आकाश शर्मा पर गोली चलाने से पहले उसके पैर छुए थे. सभी पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि पास में खड़े आकाश शर्मा के बेटे कृष और भतीजे ऋषभ को भी गोलियां लगीं.
ये भी पढ़ें-:
दिवाली की सुबह 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली,कई जगह AQI खतरनाक स्तर पर,जान लें आपने इलाके का हाल
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति