इजरायल ने ईरान पर दागी कई मिसाइलें.
इजरायल ने शनिवार की सुबह ईरान पर बड़ा हमला करते हुए उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. जानकारी के अनुसारईरान की राजधानी तेहरान में धमाके की आवाज सुनाई दी. हमले को देखते हुए ईरान ने एयरपोर्ट से उड़ानों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने हमले को लेकर एक बयान भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है किबीते कुछ समय में ईरान और उनके प्रॉक्सी ने हम पर कई हमले किए हैं. ये हमारा पलटवार है. अपने देश को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. गौरतलब है किहिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के बाद से ईरान औरइजरायल में तनाव काफी बढ़ गया है. दरअसल हिजबुल्लाह को ईरान से पूरा समर्थन प्राप्त है और दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं. ये दोनों इजरायल को अपना दुश्मन मानते हैं.
हाल ही में कब-कब किए हमले
17-18 सितंबर
लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर और वॉकी-टॉकी में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए थे. इन धमाकों में कम से कम 37 लोग मारे गए थे.इन हमलों के लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि इजरायल ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.
20 सितंबर
इजरायल सेना ने हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए उनके गढ़ पर हमला किया था. इस हमले में हिजबुल्लाह का एक शीर्ष कमांडर सहित 55 लोग मारे गए थे. इस हमले सेहिजबुल्लाह बौखला गया था और बदला लेने की कमस खाई थी.
28 सितंबर
इजरायल नेहिजबुल्लाह प्रमुखसैयद हसन नसरल्लाह को मार गिराया था.आईडीएफ के एक बयान जारी कर कहा था कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए हमले में नसरल्लाह मारा गया.सैयद हसन नसरल्लाह की मौत के बादइजरायल और ईरान में तनाव काफी बढ़ गया और ईरान नेइजरायल से बदला लेने की कमस खाई थी.
1 अक्टूबर
एक अक्टूबर को ईरान ने इजरायली ठिकानों पर लगभग 180 मिसाइलें दागी थीं. तेहरान ने इन हमलों को क्षेत्रीय प्रतिरोध समूहों के कई नेताओं की हत्याओं,लेबनानी और फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों का बदला बताया था. इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि ईरान ने 'बड़ी गलती' की है और जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया.
5 अक्टूबर
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने हिज्बुल्लाह के एक और कमांडर मोहम्मद राशिद सकाफी को हमले में मार गिराया था.
17 अक्टूबर
इजरायली सेना ने एक हमले में हमास के चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया था. गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को टारगेट करते हुए एयरस्ट्राइक की गई थी. जिसमेंयाह्या सिनवार को निशाना बनाया गया.सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के रॉकेट हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. इसके बाद पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव फैल गया था.
19अक्टूबर
हिजबुल्लाह ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया था. हालांकि इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ था.
20 अक्टूबर
इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर हिजबुल्लाह की तरफ से हुए हमले के प्रयास का इजरायल की तरफ से जवाब दिया गया था. इजरायल की सेना ने बेरूत पर बम बरसाए थे.